Quiz 3 : रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

विज्ञान कक्षा 10

इस क्विज में 15 प्रश्न हैं , दिए गए चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुने और क्विज के अंत में दिए गए बटन Check Answers पर क्लिक करे

Question No.1
1. इलेक्ट्रॉन त्यागने वाले पदार्थ कहलाते है?
(A) ऑक्सीकारक
(B) उत्प्रेरक
(C) अपचायक
(D) कोई नहीं
A B C D

Question No.2
2. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(i) सीसा अपचयित हो रहा है।
(ii) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(iii) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(iv) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
(A) (i) एवं (ii)
(B) (i) एवं (iii)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) सभी
A B C D

Question No.3
3. दोनों दिशाओं में होने वाली अभिक्रियाएँ है
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) अनुत्क्रमणीय
(D) उत्क्रमणीय
A B C D

Question No.4
4. अभिक्रिया के वेग को बढ़ाने वाले होते है
(A) उत्प्रेरक
(B) ऑक्सीकारक
(C) अपचायक
(D) कोई नहीं
A B C D

Question No.5
5. एन्जाइम होते है
(A) ऋणात्मक उत्प्रेरक
 (B) धनात्मक उत्प्रेरक
(C) स्वतः उत्प्रेरक
(D) जैव उत्प्रेरक
A B C D

Question No.6
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है?
(A) जल के क्वथन पर जलवाष्प का बनना
(B) बर्फ के गलन पर जल का बनना
(C) जल में लवण का विलेय होना
(D) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
A B C D

Question No.7
7. निम्नलिखित अभिक्रिया एक उदाहरण है
(i) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
(ii) संयोजन अभिक्रिया का
(iii) उपचयन - अपचयन (रेडॉक्स) अभिक्रिया का
(iv) उदासीनीकरण अभिक्रिया का
(A) (i) तथा (iv)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iii)
(D) (iii) तथा (iv)
A B C D

Question No.8
8. दी हुई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(1) आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है।
(ii) जल अपचयित हो रहा है।
(iii) जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
(iv) जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है।
(A) (i), (ii) तथा (iii)
(B) (iii) तथा (iv)
(C) (i), (ii) तथा (iv)
(D) (ii) तथा (iv)
A B C D

Question No.9
9. 2Mg +O2 →2 MgO
इस अभिक्रिया में मैग्नीशियम धातु हो रहा है
(A) ऑक्सीकृत
(B) अपचयित
(C) अपघटित
(D) विस्थापित
A B C D

Question No.10
10. उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं के लिए किस चिहन का प्रयोग किया जाता है
(A) →
(B) ↓
(C) ←
(D)  
A B C D

Question No.11
11. वह अभिक्रिया जो बनने वाले उत्पाद से ही उत्प्रेरित हो जाती है कहलाती है
(A) जैव रासायनिक
(B) उत्क्रमणय
(C)  स्वतः उत्प्रेरित
(D) अनुत्क्रमणीय
A B C D

Question No.12
बेरियम क्लोराइड, अमोनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया पर बेरियम सल्फेट तथा अमोनियम क्लोराइड देता है। निम्नलिखित में से कौन अभिक्रिया के प्रकार को सही प्रदर्शित करता है?
(i) विस्थापन अभिक्रिया
(ii) अवक्षेपण अभिक्रिया
(iii) संयोजन अभिक्रिया
(iv) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (iv)
(D) (ii) तथा (iv)
A B C D

Question No.13
13. जल का विद्युत-अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया है। जल के विद्युत अपघटन में मुक्त
हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 4:1
(D) 1:2
A B C D

Question No.14
14. निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
(i) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
(ii) शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन
(iii) जलवाष्प का संघनन
(iv) जल का वाष्पीकरण
(A) (i) तथा (iii)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (iii)
(D) (ii) तथा (iv)
A B C D

Question No.15

ऊष्माशोषी अभिक्रिया में ऊष्मा -

(A) निकलती है

(B) अवशोषित होती है

(C) विलेय होती है

(D) इनमें से कोई नहीं

A B C D