Quiz 1 : मात्रक और मापन

भौतिकी विज्ञान कक्षा 11

इस क्विज में 10 प्रश्न हैं , दिए गए चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुने और क्विज के अंत में दिए गए बटन Check Answers पर क्लिक करे

Question No.1
किसी प्रयोग में, a,b, c तथा d के मापन में प्रतिशत क्रमशः 1%, 2%, 3% तथा 4% प्राप्त होती है, तो राशि P जिसकी गणना निम्न प्रकार है, में प्रतिशत त्रुटि होगी

(A) 4%
(B) 14%
(C) 10%
(D) 7%
A B C D

Question No.2
7428000 में सार्थक अंकों की संख्या -
(A)4
(B)5
(C)6
(D)7
A B C D

Question No.3
एक स्क्रू गेज एक तार के व्यास के मापन में निम्न पाठ्यांक देता हैं।
मुख्य स्केल पाठ्यांक : 0mm
वृत्ताकार स्केल पाठ्यांकः 52 भाग
उपयुक्त मानों से प्राप्त व्यास होगा -
(A) 0.52 cm
(B) 0.052 cm
(C) 0.026 cm
(D) 0.005 cm
A B C D

Question No.4
26. एक विद्यार्थी एक छड़ की लम्बाई का मापन करता है तथा वह 3.50 m मान अंकित करता है। उसने कौनसा यंत्र मापन में प्रयुक्त किया है ?
(A) एक मीटर स्केल
(B) एक वर्गीयर कैलीपर जिसमें वर्गीयर स्केल के 10 भाग मुख्य स्केल के 9 भागो से मेल खाते हैं तथा मुख्य स्केल के 10 भाग 1 cm में हैं।
(C) 1 mm पिच व वृत्ताकार स्केल पर 100 भाग वाला स्क्रूगेज
(D) 1mm पिच व वृत्ताकार स्केल पर 50 भाग वाला स्कूगेज
A B C D

Question No.5
द्विध्रुव आघूर्ण (dipole moment) को मात्रक है :
(a) कूलॉम-मीटर
(b) ऐम्पियर-मीटर
(c) ऐम्पियर-मीटर2
(d) कूलॉम-मीटर2
A B C D

Question No.6
निम्न में से कौन-सा व्युत्पन्न मात्रक है?
(a) द्रव्यमान का मात्रक
(b) लम्बाई का मात्रक
(c) समय का मात्रक
(4) आयतन का मात्रक
A B C D

Question No.7
रेडियोऐक्टिवता का SI मात्रक है :
(a) रदरफोर्ड
(b) रोएन्टजन
(c) बेकुरल
(d) क्यूरी
A B C D

Question No.8
किसी गैस की अवस्था के लिये वान्डरवाल समीकरण है,

जहाँ P दिये गये गैस नमूने का दाब, V मोलर आयतन तथा T परम ताप है। a, b तथा R नियतांक हैं। 'a' की विमाएँ हैं :
(a) [ML5T-2)
(b) [ML-1T-2]
(c) [L3]
(d) [L6]
A B C D

Question No.9
निम्न में से वह एकमात्र युग्म जिसकी विमाएँ एकसमान नहीं हैं, है :
(a) कोणीय संवेग तथा प्लांक-नियतांक
(b) जड़त्व-आघूर्ण तथा बल-आघूर्ण
(c) कार्य तथा बल-आघूर्ण
(d) आवेग तथा संवेग
A B C D

Question No.10
बल-आघूर्ण की विमाएँ हैं :
(a) [M T-2 ]
(b) [M L T2 ]
(c) [MLT-1)
(d) [M L2 T-2]
A B C D