Quiz 1 : सरल रेखा में गति

भौतिकी विज्ञान कक्षा 11

इस क्विज में 10 प्रश्न हैं , दिए गए चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुने और क्विज के अंत में दिए गए बटन Check Answers पर क्लिक करे

Question No.1
एकसमान गति में चलते हुए कण में हो सकता है:
(a) त्रिज्य (radial) त्वरण
(b) स्पर्श-रेखीय (tangential) त्वरण
(c) त्रिज्य के स्पर्श-रेखीय, दोनों त्वरण
(d) न त्रिज्य, न ही स्पर्श-रेखीय त्वरण
A B C D

Question No.2
विस्थापन से दूरी के अनुपात का आंकिक मान (numerical value) होता है :
(a) सदैव एक से कम
(b) सदैव एक के बराबर
(c) सदैव एक से अधिक
(d) एक के बराबर अथवा कम
A B C D

Question No.3
एक वस्तु प्रथम एक-तिहाई दूरी 20 मी/से के वेग से, दूसरी एक-तिहाई दुरी 30 मी/से के वेग से तथा अन्तिम एक-तिहाई दूरी 40 मी/से के वेग से तय करती है। औसत वेग लगभग होगा :
। (a) 28 मी/से
(b) 38 मी/से
(c) 18 मी/से
(d) 8 मी/से
A B C D

Question No.4
एक वस्तु 10 किमी उत्तर की ओर तथा 20 किमी पूर्व की ओर जाती है। प्रारम्भिक स्थिति (initial point) से विस्थापन क्या होगा?.
(a) 22.36 किमी
(b) 2 किमी .
(c) 5 किमी .
(d) 20 किमी
A B C D

Question No.5
यदि समान घनत्व व भिन्न द्रव्यमान की दो गेंदें 100 मीटर की ऊँचाई से गिरायी जाती हैं, तब :
(a) दोनों पृथ्वी पर देर से आयेंगी
(b) पहली गेंद पहले आयेंगी तथा दूसरी उसके बाद
(c) दूसरी गेंद पहले आयेंगी तथा पहली उसके बाद
(d) दोनों पृथ्वी पर साथ-साथ आयेंगी ।
A B C D

Question No.6
एक कण का विस्थापन निम्न समीकरण द्वारा दिया गया है: y= a+bt +ct2– dt4 प्रारम्भिक वेग तथा त्वरण क्रमशः हैं :
(a) b, -4d
(b) - 5, 2c
(c) 5, 2c
(d) 2c, -4d
A B C D

Question No.7
किसी पिण्ड के त्वरण-विस्थापन वक्र के क्षेत्रफल से प्राप्त होता है :
(a) आवेग
(b) संवेग परिवर्तन प्रति एकांक द्रव्यमान
(c) गतिज ऊर्जा में परिवर्तन प्रति एकांक द्रव्यमान
(d) ऊर्जा में कुल परिवर्तन
A B C D

Question No.8
मन्दित (retarded) गति के लिये वेग-समय ग्राफ का ढाल (slope) होता है :
(a) शुन्य
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक
(d) धनात्मक या ऋणात्मक
A B C D

Question No.9
एक वस्तु विरामावस्था से 10 सेकण्ड के लिये 2 मी/से2 के त्वरण से गति प्रारम्भ करती है, तत्पश्चात् 30 सेकण्ड के लिये नियत चाल से चलती है और तब 4 मी/ से2 के मन्दन से विरामावस्था में आ जाती है। वस्तु द्वारा तय की गयी दूरी है :
(a) 850 मीटर
(b) 750 मीटर
(c) 600 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
A B C D

Question No.10
एक कण को ऊध्र्वाधरतः ऊपर की ओर फेंका जाता है। इसका वेग क्या हो जिससे कि यह 5 वें तथा 6 वें सेकण्ड में समान दूरी तय करे :
(a) 48 मी/से
(b) 14 मी/से
(c) 7 मी/से
(d) 49 मी/से
A B C D